Sunday, February 7, 2010

पाकिस्‍तान के साथ खेले से मेल नहीं हो सकता: रामदेव


योग गुरु बाबा रामदेव भी अब शिवसेना की बोली बोलने लगे हैं. इस बार क्रिकेट के बहाने बाबा बोले पाकिस्तान पर. लेकिन बोलते-बोलते बोल गए कि पाकिस्तान के साथ खेल से मेल ना हुआ है और ना कभी होगा.

बैंगलोर में बातें शाहरुख खान के बहाने आईपीएल और पाकिस्तान की हो रही थी. लेकिन बाबा ने पकड़ ली एक दूसरी ही लाइन. शिवसेना तो आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के नाम पर भड़क रही थी. लेकिन, बाबा रामदेव तो पाकिस्तान के साथ खेलने पर ही सवाल उठा रहे हैं. योगगुरु ने ऐसी बातें तब की हैं, जब भारत-पाकिस्तान बातचीत की कोशिशें चल रही हैं.

1 comment: