Sunday, February 14, 2010

वेलंटाइंन डे का विरोध




रामपुर. वेलेंटाइन-डे पर होने वाली गतिविधियों को लेकर शिव सेनिको में उबाल है। शिव सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहाहै कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे के रूप में मनाने वालों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। सेना के कार्यकर्ता उन पार्को होटलों में घूमेंगे जहां ऐसे जोड़ों के एकत्र होने की संभावना है।
वेलेंटाइन-डे के विरोध में
शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने आज आंबेडकर पार्क पर प्रदर्शन किया । रामपुर के शिव सेना के प्रमुख अनुराग शर्मा ने युवाओं से अपील की है कि वे वेलेंटाइन-डे नहीं मनाएं। उनका कहना है कि प्यार व्यवहार में झलकना चाहिए न कि कार्डो, गुलाबों व शराब के प्यालों में।

No comments:

Post a Comment