
रामपुर। आई सी ए मैं अकाउन्ट्स की उपयोगिता को लेकर एक सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमे बोलते हुए डॉशादाब खान ने कहा की बच्चो की उन्नति उनके ही हाथो मैं होती है। कहा की नौकरियो की कमी नहीं बल्किक़ाबलियत की कमी है। आज भी विश्व मैं बेशुमार नौकरिया है। साथ ही एस अवसर पर मोह. सरफराज को बेस्टस्टुडेंट का ख़िताब दिया गया।

No comments:
Post a Comment