Thursday, February 11, 2010

शोक सभा!!!!!!!!!!!!!!!!!

रामपुरबीती रात हुई फ्टोग्रफेर की मौत से शोक की लहर दौड़ गयीराष्ट्रीय जौर्नालिस्ट एसोसीएशन ने प्रेसफ्टोग्रफेर के निधन पर अम्बेडकर पार्क में शोक सभा का आयोजन कियाएसोसीएशन के जिला अद्याक्ष अजय धवन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की पुरे जिले मैं अपनी सक्रियता के चलते निशांत सक्सेना ने अच्छी पह्चान बना लीथीकहा की उसकी मौत से सिर्फ पत्रकारों को बल्कि ओर लोगो को भी धक्का लगा हैअंत में एसोसीएशन के कार्यकर्ताओ ने २ मिनट का मौन रख निशांत सक्सेना की आत्मा की शांति की कामना की। सभा में दीपक सोलंकी, जीतेन्द्र, अशोक राजपूत, जफ़र, सागर रस्तोगी, विर्मेंद्र शर्मा, मुकेश गुप्ता, प्रमोद लोधी आदि मोजूद रहे। रिपोट- उत्कर्ष धवन, रामपुर।

1 comment:

  1. Nishant kay parivar or dosto ko is dukh ki ghadi mai iswar shakti dey.

    ReplyDelete