

रामपुर। जया प्रदा और अमर सिंह को समाजवादी पार्टी से निकले जाने के बाद रामपुर में महाभारत सी छिड गयी है। सांसद जया प्रदा समर्थक जहा एक और मुलायम सिंह और उनके परिवार के पुलते फ़ूख रहे है, होर्डिंग पर सपा मुखिया मुलायम सिंह के मुह पर कालिख पोत कर होर्डिंग्स फाड़ और जला रहे हैं वाही दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ता सांसद के होर्डिंग्स और पोस्टर फाड़ रहे हैं। साथ ही दोनों पक्षों के पुराने होर्डिंग्स उत्तर कर नए होर्डिंग्स लगाने का काम तेजी सेहो रहा है। सपा समर्थको ने तो जयाप्रदा से इस्तीफे की मांग वाले होर्डिंग लगाने भी शुरू कर दिए हैं। जिससे जहा रामपुर का सियासी पारा गरम है तो दोनों पक्षों के आमने सामने आने से किसी बड़ी घटना की सम्भावना बनी हुई है।

No comments:
Post a Comment