वैलेंटाइन डे वह भी पालतू जानवर के साथ चौकिये नहीं यह सच है जनाब, एक वैश्विक सर्वेक्षण के अनुसार हर पांच में से एक व्यस्क अपने पालतू जानवर के साथ वैलेनटाइन डे मनाना चाहता है। तेईस देशों के करीब 24 हजार लोगों के बीच किये गये सर्वेक्षण में 21 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे 14 फरवरी वैलेनटाइन डे को अपने साथी की बजाय पालतू जानवर के साथ मनाना पसंद करेंगे। इस सर्वेक्षण से यह दिलचस्प बात भी सामने आयी कि फ्रांस के लोग ज्यादा रोमांटिक होते हैं और केवल 10 प्रतिशत फ्रासीसियों ने अपने साथी की बजाय पालतू जानवर के साथ यह दिन बिताने पर हामी भरी। सर्वेक्षंण के अनुसार रोमांस के मामले में नागरिकता की बजाय उम्र और घन की अहम भूमिका होती है, ज्यादातर कम धनी लोगों ने ही वैलेंटाइन डे के लिये साथ प्रेमी प्रेमिका या दोस्तों की बजाय पालतू जानवर को चुना।
यह सर्वेक्षण रायटर और इपसोस ने मिलकर किया१ इपसोस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जान राइट के मुताबिक 25 से कम उम्र के करीब 25 प्रतिशत लोगों ने पार्टनर के स्नान पर जानवर का चुनाव किया। उन्होंने बताया कि हर देश के युवाओं की पसंद भिन्न भिन्न थी लेकिन सामूहिक रुप से यह बात आयी कि कम धनी और कम उम्र के लोगों ने अपनी पसंद पालतू जानवर को बताया। मसलन तुर्की के 49 प्रतिशत लोगों ने जानवर का चुनाव किया भारत में 41 प्रतिशत जापान में 40 प्रतिशत चीन में 29 प्रतिशत अमरीका में 29 प्रतिशत और आस्ट्रेलिया में 25 प्रतिशत लोगों ने वैलेंटाइन डे साथी की बजाय पालतू जानवर के साथ बिताने में दिलचस्पी दिखायी। वहीं फ्रांस मैक्सिको नीदरलैंड और हंगरी के बहुत कम लोगों ने पालतू जानवरों को तरजीह दी है, इस सर्वेक्षण के लिये हर देश से करीब एक हजार लोगों को चुना गया था।
Tuesday, February 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment