रामपुर। सांसद समर्थको ने आज जिला मुख्यालय मैं एकत्र होकर पदर्शन करते हुए कहा की जिले मैं नारी वर्गअसुरक्षित ही। समर्थको ने जिला अधिकारी से मांग करते हुए कहा की जया का विरोध करने वालो के विरुद्ध कार्यवाईकी जाये।
दूसरी तरफ, रामपुर रिक्शा मजदुर चालक वेलफेयर एसोशियेशन के कार्यकर्ताओ ने ज्वालानागेर मैं बैठक काआयोजन कर सांसद व अमर सिंह के पुतले जलने व पोस्टर, होर्डिंग्स फाड़ने की निंदा की।
इतना ही नहीं जया समर्थको ने एक बैठक का आयोजन धर्मवीर सिंह राणा के निवास पर किया जिसमे सांसद पर निराधार आरोप लगाने वाले नेताओ की निंदा की गयी।

No comments:
Post a Comment