Wednesday, February 10, 2010

शाहरुख की क्या गलती - प्रमोद कृष्णम


शिव सेना के रवय्ये ये अब संत समाज भी नाराज़ हो चूका है .. शाहरुक खान
के बचाव में अब संत समाज भी उतर आया है ..जिसका इज़हार श्री प्रमोद कृष्णम
विश्व संत परम संग के अन्तार्रष्टिये उपधियक्ष ने रामपुर के एक स्वागत
समारोह में किया ..श्री प्रमोद कृष्णम ने एक संत की दृष्टी से देखते
हुए कहा की शिव सेना की हटधर्मी के खिलाफ है ..और शिव सेना पर देश
देरोह का मुकदमा चलना चाहिए !!!

श्री प्रमोद कृष्णम ने कहा की शिव सेना की हटधर्मी तालिबानी सोच है
..शाहरुक खान ने किया ही क्या है .. जो उनका विरोध हो रहा है ..भारत लोक
तंत्त्रिक देश है . शिव सेना की हट धर्मी पर उनके खिलाफ देश द्रोह का
मुक़दमाँ होना चाहिए .. बाला साहब ठाकरे की जो उम्र है उसमे उनको हरी
भजन करना चाहिए न की विरोध ..श्री प्रमोद कृष्णम ने उद्धव थकते पर
निशाना साधते हुए कहा की उद्धव को शिव सेना के सभी पदों से बर्खास्त किया
जाना चाहिए ..श्री प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा की महाराष्ट्र में गुंडई
कमज़ोर सर्कार का नतीजा है ..साकार को इसके खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए शिव
सेना पर पाबन्दी लगाना चाहिए !

No comments:

Post a Comment