Wednesday, February 17, 2010

मौत का सामान



प्रदेश में दिन पे दिन अवेध शराब से हो रही मौतों के बावजूद अवेध शराब का धंदा फल फुल रहा है ॥ इसी का रामपुर में हुआ .. जहा आबकारी पुलिस ने १५०० लीटर (रेकटीफाइड इस्पीरिट) ...नकली शराब बनाने वाला केमिकल के साथ ३ गिरफ्तार किये ..!!
जानकारी के अनुसार तीन युवक अवेध तरीके से रेकटीफाइड इस्पीरिट ले जा रहे थे ॥नशे का ये कारोबार रामपुर के थाना सिविल लाइंस छेत्र में चल रहा था सुचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा और १५०० लीटर रेकटीफाइड इस्पीरिट के साथ ३ लोग दबोच लिए ॥पुलिस अभी छान बीन में जुट गई है की इसके तार कहा कहा तक फ़ले है ।!!!
रामपुर आबकारी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली .. पुलिस ने १५०० लीटर रेकटीफाइड इस्पीरिट पकड़ा ..इस केमिकल से अवेध शराब बनाई जाती है ..१५०० लीटर रेकटीफाइड इस्पीरिट से हजाओ लीटर कच्ची शराब बनाई जा सकती थी ..रेकटीफाइड इस्पीरिट बिना लाइसंस रखना और ले जाना कानूनन प्रतिबंधित है ॥!!!

1 comment:

  1. ye rampur ki abkaari ne bahut accha kam kiya hain ese logo ko kathor saja mile....

    arif khan lucknow

    ReplyDelete