
रामपुर। मुंबई में आतंकवादियों की पेरवी कर रहे वकील की हत्या के बाद वकीलों में दहशत सी छा गयी है। शायद इसी वजह से आज रामपुर के सी आर पी एफ सेंटर पर हुए आतंकी हमले की पेरवी कर रहे वकीलों ने मुकदमा पेश से इंकार कर दिया।मालुम हो कि ,सी आर पी एफ सेंटर पर हुए आतंकी हमले के आरोपी आतंकवादी आज कोर्ट में पेशी पर आये थे।

No comments:
Post a Comment